बद्रीनाथ और माना गांव की अध्भुत यात्रा | Tremendous Trip to Badrinath and Mana village
बद्रीनाथ ( Badrinath ) समुद्र तल से करीब 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है और 4 धाम में से एक धाम है। बद्रीनाथ (Badrinath) से करीब 3 km की दुरी पर स्थित है माना गांव (Mana village) जो की भारत का आखरी सीमांत गांव (border village) है। वहां से कुछ दुरी से चीन का बॉर्डर स्टार्ट हो जाता है। ये छेत्र हिमालय में काफी अंदर और ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ पहुँच पाना पहले इतना आसान नहीं हुआ करता था। आज मैं आपको अपने इस ब्लॉग में बद्रीनाथ और माना की मेरी एक रोमांचक सफर पर ले कर जा रहा हूँ, तो चलिए सुरु करते हैं। बात वर्ष 2013 के जून महीने की है। ग्रीषम काल की छुट्टियां चल रही थी। विचार आ रहा था की कहीं घूमने के लिए चला जाये। अभी ये सब विचार मन के अंदर ही थे की तभी मेरी बात मेरे एक घनिस्ट कॉलेज के मित्र से हुई जिनका नाम कृष्णा बल्लभ है और उन्होंने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये। फिर क्या था, घूमने का प्लान बन गया। अब बस डेस्टिनेशन फाइनल करने की बात रह गयी थी और थोड़ा डिस्कशन करने के बाद हमने हरिद्वार (Haridwar) जाने का निश्चय किया। ये एक पारिवारिक ट्रिप होनी थी। मेरे मन में कहीं न कहीं हिमालय में